एक्शन स्टार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सनी देओल (Sunny Deol) एक साथ फिल्म 'बाप' (Baap) में नजर आएंगे. जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर मिथुन और संजय संग सेट पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी. हालांकि पहले दिन सनी देओल शूट का हिस्सा नहीं थे.
सितारों ने 16 जून को मिथुन के 72वें जन्मदिन पर प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की. एक्शन फिल्म 'बाप' का निर्देशन विवेक चौहान करेंगे. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के एक महीने के अंदर फिल्म की शूटिंग पूरी करने लेने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कई जगहों पर की जाएगी और इसका एक हिस्सा मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्माया जाएगा.
कहा जा रहा है कि यह एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी 'द एक्सपेंडेबल्स' का देसी वर्जन है. फिल्म में एक्शन सितारों को एक साथ लाने के लिए निर्माता अहमद खान को खासी मेहनत करनी पड़ी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती ने आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' में नजर आए थे. इसके अलवा एक बंगाली फिल्म 'प्रोजापोती' (Projapoti) उनकी आगामी प्रोजेक्ट में से एक है.
जैकी श्रॉफ आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आए थे.
संजय दत्त इन दिनो 'केजीएफ: चैप्टर2' की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी कुछ आगामी परियोजनाओं में रणबीर कपूर की 'शमशेरा' और 'खलनायक 2' शामिल हैं.
सनी देओल के पास भी धर्मेंद्र, बॉबी देओल और बेटे करण देओल के साथ 'गदर 2,' 'सूर्या' और 'अपने 2' जैसे कई प्रोजेक्ट हैं.
ये भी देखें : Sara Ali Khan और Kartik Aaryan फिर एक फ्रेम में आए नजर, एक साथ पोज देते हुए वीडियो हुआ वायरल