Kartik Aaryan Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाल ही में मुंबई में हुए एक इवेंट में शामिल हुए. जहां दोनों एक साथ पोज देते हुए नजर आए. ब्रेकअप की खबरों के बाद पहली बार सारा और कार्तिक साथ नजर आए.
इवेंट में जब दोनों एक-दूसरे से टकराए तो न सिर्फ उन्होंने न सिर्फ एक-दूजे को गले लगाया, बल्कि साथ में पोज देते हुए फोटोज भी क्लिक कराईं. कार्तिक और सारा के लुक की बात करें तो एक्टर ने ब्लैक सूट पहना था वहीं. सारा ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान कार्तिक और सारा के साथ एक ही फ्रेम में वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon ) को भी देखा गया. सारा और कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों के एक साथ देख कर काफी खुश हैं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने साथ में 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) में काम किया था. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल ना मचा पाई हो लेकिन दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि कार्तिक और सारा ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था. हालांकि बाद में खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इस समय भूल भुलैया 2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. अब वो 'शहजादा' (Shehzada) फिल्म में नजर आएंगे. वहीं, सारा के पास 'गैसलाइट' है, जिसमें विक्रांत मैसी भी हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने विक्की कौशल संग अनटाइटल मूवी की शूटिंग की है. इसके अलावा उनके पास पाइप लाइन में कई फिल्मे हैं.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने दिखाई बेटी मालती की एक झलक, मां के बर्थडे पर एक फ्रेम में नजर आईं तीन जनरेशन