रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद इन दिनों अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)और क्रिकेटर केएल राहुल (kl Rahul) की शादी की चर्चाएं तेजी से हो रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अथिया और केएल राहुल ने मुंबई में ही एक लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया ने मुंबई के बांद्रा में कार्टर रोड पर एक अपार्टमेंट लिया है. ये सी-फेसिंग 4 बीएचके अपार्टमेंट बिल्डिंग के 8वें माले पर है जिसके लिए कपल को हर महीने 10 लाख रुपये किराया देना होगा.
अथिया और राहुल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं . हाल ही में केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने क्रिकेटर के साथ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
ये भी देखें : Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: ऐसा होगा रणवीर और आलिया का लुक, फिल्म के सेट से सामने आईं तस्वीरें
रिपोर्ट्स की माने तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में उम्मीदें जताई जा रही हैं कि दोनों साउथ इंडियन रीति-रिवाजों के साथ शादी कर सकते हैं. हालांकि इन सब खबरों को लेकर अभी तक दोनों परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.