Sukesh Chandrashekhar fraud case: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गुरुवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही(Nora Fatehi) से ठग सुकेश चंद्रशेखर(Sukesh Chandrashekhar) मामले में पूछताछ की है. गुरुवार सुबह 11 बजे नोरा फतेही को भी EOW ने समन भेज पेश होने के आदेश जारी किए थे.
पूछताछ के दौरान,नोरा ने दावा किया कि वह 'साजिश का शिकार थी न कि साजिशकर्ता'. उन्होने सुकेश के साथ अपनी चैट के स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सबूत के तौर पर पेश किए हैं.
दिल्ली पुलिस ने नोरा से इस बारे में भी पूछा कि उन्हें तमिलनाडु में चैरिटी कार्यक्रम में किसने इनवाइट किया था? इसके लिए उन्होंने एक्सीड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर अफसर जैदी का नाम लिया है.
आगे जब उनसे पूछा गया कि उनकी यात्रा और अन्य खर्चों को किसने उठाया तो उन्होंने लीना पॉल का नाम लिया. नोरा ने दावा किया कि उन्हें बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की जा रही थी लेकिन उन्होंने शुरू में ही मना कर दिया था. उन्होने जांच एजेंसी को बताया कि वह लीना से एक कार्यक्रम में मिली थी और उसने उसे एक गुच्ची बैग और आईफोन भी गिफ्ट किया था.
आर्थिक अपराध शाखा की ताजा रिपोर्ट्स की मानें जैकलीन ने इनवेस्टिगेशन के दौरान सवाल किया था कि जांच एजेंसियां नोरा से अलग व्यवहार क्यों कर रही हैं, जबकि उन्हें भी सुकेश की ओर से कीमती और महंगे गिफ्ट मिले हैं.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव ने बताया कि 'जैकलीन के लिए और भी परेशानी है क्योंकि उसने सुकेश के आपराधिक इतिहास को जानने के बाद भी उसके साथ संबंध नहीं तोड़े. लेकिन नोरा ने खुद को तब अलग कर लिया जब उन्हे शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है.'
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. अब इस मामले की गुत्थी सुलझाने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक शाखा हर संभव कोशिश कर रही है.
ये भी देखें: Sara Ali Khan ने दादी शर्मिला टैगोर को बताया एक्सीलेंट लेडी, कहा- 'मैं उतनी ग्रेसफुल नहीं हूं'