215 करोड़ रुपये की वसूली के केस में ऐक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बड़ती नजर आ रही हैं. सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जैकलीन को भी आरोपी बनाया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED बुधवार को जैकलीन के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल कर सकता है. खबरों की मानें तो ED का मानना है कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर क्रिमिनल है और वसूली में शामिल था. वहीं सुकेश ने जो वसूली की उसके पैसों से जैकलीन को भी फायदा हुआ.
हालांकि, एक्ट्रेस को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है क्योंकि अदालत ने अभी तक चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन उन्हें विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
सुकेश चंद्रशेखर केस में जैकलीन से पहले कई बात पूछताछ हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की जांच में सामने आया था कि जैकलीन को सुकेश ने करीब 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट्स दिए थे. ईडी ने जैकलीन की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट के तहत अटैच किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में जैकलीन ने अधिकारियों को बताया था कि वो 2017 से सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थीं. जैकलीन ने यह भी बताया कि उनकी बहन ने सुकेश से 1,50,000 डॉलर का कर्ज लिया और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उसके भाई के खाते में लगभग 15 लाख रुपये ट्रांसफर किए.
इस साल जनवरी में, जैकलीन और सुकेश की कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं थीं,. जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं शुरू हुई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार के साथ 'राम सेतु' में नजर आएंगी. इस फिल्म में नुशरत भरूचा भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में जैकलीन के साथ रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े स्क्रीन शेयर करेंगे.
ये भी देखें : Ekta Kapoor ने किया 'Laal Singh Chaddha' के बायकॉट ट्रेंड पर रिएक्ट, आमिर को कहा लीजेंड