बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, जैकलीन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) की शूटिंग का एक BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म के डायरेक्टर भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में जैकलीन और अक्षय सेट पर मौजूद टीम के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
जैकलीन ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "#ramsetu क्या एडवेंचर था यह!! इस फिल्म पर अपना प्यार बरसाने के लिए टीम आपका धन्यवाद!!". जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी देखें :Sara Ali Khan कश्मीर की वादियों में बिता रही हैं छुट्टियां, फोटोज में लग रही हैं बेहद क्यूट
हाल ही में अक्षय ने भी फ़िल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग के ख़त्म होने पर वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो पूरी टीम के साथ जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे है. अक्षय और जैकलीन की ये फ़िल्म ‘राम सेतु’ दीवाली के मौक़े पर रिलीज़ होगी.