एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के मामले में कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं अब पूछताछ का सिलसिला जैकलीन की डिजाइनर से भी शुरु हो चुका है. जैकलीन की ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी एलावाड़ी (Leepakshi Ellawadi) से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े रंगदारी के एक मामले में बुधवार को करीब 8 घंटे पूछताछ की गई.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एक EOW ऑफिसर ने बताया कि, पुलिस ने लीपाक्षी के बैंक डिटेल्स लिए है और पाया कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने लीपाक्षी के खाते में 3 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. लीपाक्षी ने कथित तौर पर EOW को बताया कि वह सुकेश की धोखाधड़ी से कमाए गए पैसे से अनजान थी. डिजाइनर को फिर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने की संभावना है.
ईडी ने अगस्त में अपने चार्जशीट में चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया था. इसी मामले में एक्ट्रेस नोरा फतेही से भी EOW ने 15 सितंबर को पूछताछ की थी.
ये भी देखें: Kareena Kapoor Khan की बर्थडे पार्टी में Ranbir और Alia समेत कई सितारों ने की शिरकत