बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने मंगलवार को बताया कि वो और उनकी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) कोरोना पॉजिटव थीं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुद फैंस को ये जानकारी दी. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि वो और खुशी 3 जनवरी को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
तबसे दोनों होम क्वारंटीन पर थे, लेकिन अब दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. हालांकि अभी भी दोनों घर पर ही क्वारंटीन में हैं. उन्होंने कहा कि पहले के 2 दिन काफी मुश्किल थे. फिर धीरे-धीरे चीजें ठीक हुई.
जाह्नवी ने फैंस को मास्क पहनने और वैक्सीन लगवाने की सलाह दी उन्होंने कहा कि फिलहाल इस वायरस से बचाने का ये ही तरीका है मास्क पहनो और खुद को वैक्सीनेट करो . सभी अपना ध्यान रखें.’
इससे पहले जाह्नवी ने कुछ फोटोज शेयर की थीं जिसमें वो मुंह में थर्मामीटर रखे हुए, बुक पढ़ते और खुशी के साथ बेड पर लेटे हुए नजर आ रही हैं.
ये भी देखें : वेब सीरीज Bhaukaal-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर दिखा SSP नवीन सिकेरा का भौकाल