Janhvi Kapoor Birthday : श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि जाह्नवी फिल्‍मों में आए, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें!

Updated : Mar 06, 2022 08:38
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) आज अपना 25 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. जाह्नवी कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह और पहचान बना चुकी हैं. तो चलिए उनकी ज़िंदगी के इस खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें.

ये भी देखें:Bahubali 3 के लिए S.S Rajamouli से फिर हाथ मिलाने वाले हैं Prabhas, एक इंटरव्यू में किया खुलासा

जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ईशान खट्टर के अपोजिट फिल्म धड़क से साल 2018 में की थी. ये फिल्म सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक थी. इसके बाद वो घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेना बायोपिक, रूही जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें जल्द दोस्ताना 2, गुड लक जैरी, तख्त, मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा जाएगा.

जाह्नवी ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद जाह्नवी ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्टिंग कोर्स किया था. ‘धड़क’ फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी की दुबई में असामयिक मृत्यु हो गई थी. उनकी मौत के बाद जाह्नवी कई महीनों सदमे में रही थीं और फिर करण जौहर के समझाने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की थी. अपनी मां की ही तरह जाह्नवी भी एक कुशल डांसर हैं. डांस के साथ ही उन्हें म्यूजिक और घूमने- फिरने का भी काफी शौक है.

जाह्नवी कपूर अपनी सेहत का काफी ख्याल रखती हैं और हमेशा संतुलित भोजन ही लेती हैं. फिटनेस को लेकर जाह्नवी कहती हैं कि फिटनेस बहुत जरूरी है. एक्सरसाइज़ की बात करें तो फिट रहने के लिए वे हफ्ते में 4 दिन कार्डियो और वेटलिफ्टिंग करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जाह्नवी ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी. जाह्नवी बताती हैं कि पहले तो उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वो फिल्‍मों में आए, लेकिन जब जाह्नवी ने मां से अपनी इच्‍छा जाहिर की तो उन्‍होंने जाह्नवी को आगे बढ़ने के लिए पूरा सपॉर्ट किया. जाह्नवी कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्‍यू में बताया कि उनकी पसंदीदा ऐक्‍ट्रेस वहीदा रहमान, मीना कुमारी और नूतन हैं. वो कहती हैं कि वो इन सभी ऐक्‍ट्रेस की दीवानी हैं.

 

Jahnvi kapoorSridevi

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब