बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने नेपोटिज्म पर नाम लिए जाने पर रिएक्ट किया है. हाल ही में आरजे स्तुति के शो 'और बताओ' में बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने खुद को मिलने वाले प्रिवलेज यानी स्पेशल ट्रीटमेंट के बारे में बात की.
जाह्नवी कपूर ने बातचीत के दौरान कहा, 'प्रिवलेज और नेपोटिज्म की इस पूरी बहस के कारण लोग मुझे वास्तव में एक्सेप्ट करेंगे या नहीं, इसे लेकर मैं चुप हूं. लेकिन, मैं हैरान हूं कि लोग कितने प्यारे हैं. मुझे प्यार दिया.'
एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी जाह्नवी ने ये भी कहा कि, 'हां, मुझे प्रिवलेज मिला है. लेकिन, मुझे ऑडिशन के लिए अगर लाइन में नहीं लगना पड़ा है तो इसका मतलब ये नहीं कि मेरे रास्ते में मुश्किलें नहीं आई है.
एक्ट्रेस ने लोगों से मिलने वाले प्यार को लेकर कहा कि ‘सच बताऊं तो मुझे खुद इस बात का अहसास नहीं था कि लोग मुझे स्वीकार करें, इसके लिए मैं कितनी बेसब्र थी. फिल्म 'गुड लक जेरी' के साथ काफी हद तक ऐसा हुआ है. लेकिन,अभी लंबा रास्ता तय करना है. मैं किसी से सिंपेथी नहीं मांग रही हूं. मैं सिर्फ लोगों से खुले दिमाग से देखने की कह रही हूं, क्योंकि मैं काम करती हूं और लोगों को इंटरटेन करने की कोशिश करती हूं.'
जाह्नवी की फिल्म 'गुड लक जेरी' ( Good Luck Jerry) 29 July को रिलीज हुई है. डायरेक्टर सिद्धार्थ सेन गुप्ता की इस फिल्म को लेकर खबरें ऐसी भी है कि इंडस्ट्री में प्रिवलेज पाने के लिए एक्ट्रेस ने मिडिल क्लास लड़की का रोल निभाया है.
ये भी देखें: Ranveer Singh के फोटो शूट पर नहीं थम रहा विवाद, अब उठी मैगजीन की सारी कॉपी जब्त किए जाने की मांग