पिछले महीने इंटरनेट पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटो शूट ने तहलका मचा दिया था. जहां कई लोगों ने रणवीर को उनके इस बोल्ड स्टेप के लिए ट्रोल किया था तो वहीं उन्हें दुनिया भर से समर्थन भी मिला. लेकिन रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
इस मामले में अब, कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार और संबंधित अधिकारियों को 23 जुलाई को प्रकाशित पेपर मैग्जीन के वर्तमान अंक की सभी प्रिंटेड कॉपियों को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है.
याचिका कथित तौर पर एडवोकेट नाज़िया इलाही खान की ओर से दायर की गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि ये फोटो 'बड़े पैमाने पर जनता की सोच को गंदा करेगा.' इसके अलवा पश्चिम बंगाल में मैग्जीन की वेबसाइड को भी बैन करने की मांग की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने कहा कि रणवीर की तस्वीर 'पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर जनता के दिमाग को गंदा करेगी' और इसलिए मैग्जीन के सर्कुलेशन को फौरन रोकने की जरूरत है. इस मामले की सुनवाई हफ्ते के आखिर में होने की उम्मीद है.
इससे पहले महाराष्ट्र में 'गली बॉय' एक्टर के खिलाफ न्यूड फोटो शूट को लेकर एक FIR दर्ज की जा चुकी है, FIRभारतीय दंड संहिता की धारा 1860, 292, 293, और 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67A के तहत दर्ज की गई है.
ये भी देखें: Alia Bhatt और Ranbir Kapoor वेकेशन के लिए पहुंचे इटली!, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट