जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज बॉलीवुड में अपना पैर जमा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होनें कई फिल्मों में काम किया. आइए जाह्नवी से जुड़े कुछ इंट्रस्टिंग फैक्ट के बारे में जानते हैं.
डॉक्टर बनाने की थी ख्वाइश
जाह्नवी की मां श्रीदेवी चाहती थीं कि जाह्नवी अच्छे से पढ़ाई करें और डॉक्टर बनें. पर यह जाह्नवी का सपना नहीं था. जाह्ववी एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया.
एक्टिंग का था शुरु से शौक
जाह्नवी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कैलिफोर्निया में 'ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट' से एक्टिंग का कोर्स कर चुकी हैं. जाह्नवी का बचपन से ही सपना था कि वो अपनी मां की तरह सुपर स्टार बनें.
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की दोस्ती
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे अच्छी दोस्तों में से एक मानी जाती हैं. दोनों अक्सर साथ में हैंगआउट करती नजर आती हैं. जान्हवी ने करण के शो 'कॉफी विद करण 7' में एक किस्सा भी सुनाया कि कैसे उनकी इस दोस्ती की शुरुआत हुई. जाह्नवी ने बताया कि 'हम गोवा में पड़ोसी थे, और हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स थे. फिर एक दिन हमने बातचीत शुरू की और हम सुबह के 8 बजे तक बातें करते रहे.'
अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर की बॉन्डिंग
अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर की फैमिली लाइफ में पैरंट्स की वजह से शुरू से ट्विस्ट ऐंड टर्न्स आते रहे. कुछ साल पहले तक दोनों फैमिली फंक्शन्स तक में आसपास खड़े होते नहीं नजर आते थे, लेकिन अब काफी बदलाव देखने को मिलता है. श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद अर्जुन अपने मन की कड़वाहट को भूलकर अब भाई की तरह ही प्रोटेक्टिव ब्रदर तो जाह्नवी लाडली बहन जैसा बर्ताव करती दिखाई देती हैं.
बिहारी टोन बोलने के लिए जाह्नवी ने ली थी ट्रेनिंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'गुड लक जेरी' के लिए एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की थी. इस फिल्म में बिहारी टोन बोलने के लिए जाह्नवी को ट्रेनिग लेनी पड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि इसके लिए उन्होंने वर्कशॉप लीं, गाने सुने और बिहारी में गाली देने की ट्रेनिंग भी ली. जान्हवी बताया कि इस दौरान उन्हें काफी मजा आया था.
ये भी देखें: Jacqueline Fernandez की बढ़ीं मुश्किलें!, ED ने 215 करोड़ रुपये ठगी केस में बनाया आरोपी