रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में शालिनी पांडे, रणवीर सिंह की वाइफ के रोल में हैं. शालिनी को 'अर्जुन रेड्डी' में प्रीति के रोल में देखा गया था. फिल्म में बोमन ईरानी भी हैं जो रणवीर सिंह के पिता के रोल में हैं, वहीं रणवीर की मां का किरदार रत्ना पाठक निभाती हुईं नजर आ रही हैं.
ये भी देखें:Athiya Shetty ने बॉयफ्रेंड KL Rahul को ऐसे किया बर्थडे विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
फिल्म में जयेशभाई यानी रणवीर सिंह एक बेटी के पिता है और जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. सब चाहते हैं कि उन्हें बेटा हो, इसके लिए लिंग परीक्षण तक करवाया जाता है. जयेशभाई को अगला बच्चा लड़का होगा या लड़की फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है.