शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है. ये साउथ की 'जर्सी' (तमिल) का हिंदी रीमेक (Jersey Hindi Remake) है जिसे ओरिजनल डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी (Gowtam Tinnanuri) ने डायेक्ट किया है. फिल्म के रिलीज होते ही फैन्स ट्विटर पर लगातार जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग गौतम को बधाई देने में जुटे हुए हैं तो वहीं कई यूजर्स ने फिल्म में शाहिद की तारीफ करते हुए उनको बेहतरीन बताया. जबकि एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस थिएटर में जमकर तालियां बजाते और स्टैडिंग ओवेशन देते नजर आ रहे हैं.
वहीं, जर्सी के तेलुगू वर्जन के लीड एक्टर नानी ने शाहिद कपूर स्टारर हिन्दी रीमेक की तारीफ की है और पूरी टीम बधाई दी है. एक्ट्रेस कृति सेनन ने पोस्ट शेयर कर शाहिद की फिल्म 'जर्सी' की तारीफों के पुल बांध दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने शाहिद की भी जमकर तारीफ की है. कियारा अडवाणी ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म में शाहिद की पर्फोंमेंस की तारीफ.
ये भी देखें: KL Rahul और Athiya Shetty साथ रहने को तैयार?, किराए पर लिया लग्जरी अपार्टमेंट
जर्सी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी एक असफल क्रिकेटर अर्जुन (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे के लिए टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला करता है. शाहिद और मृणाल के अलावा, फिल्म में एक्टर के पिता पंकज कपूर भी लीड रोल में हैं.