अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म झुंड (Jhund) का टीजर रिलीज हुआ है जिसमें उनकी झलक देखने को मिली है. इसमें बिग बी के अलावा कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं. जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं. इसके बाद सभी बिग बी के साथ चलते हुए नजर आते हैं.
ये भी देखें:Amitabh Bachchan ने Lata Mangeshkar को दी अनूठी श्रद्धांजलि, अनदेखा वीडियो शेयर कर कही ये बात
फिल्म 'झुंड' की जब से अनाउंसमेंट हुई है तभी से ये फिल्म सुर्खियों में है. बिग-बी के फैंस का इंताजर 4 मार्च को खत्म होगा जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बिग-बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा गुडबाय, द इंटर्न, ऊंचाई जैसी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. पिछले साल अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे में नजर आए थे.