अपनी दमदार बॉडी और जोरदार एक्शन से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही जॉन फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में नजर आने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने काफी मोटी रकम ली है. रिपोट्स के मुताबिक जॉन अब्राहम ने मोहित सूरी की इस फिल्म के लिए 21 करोड़ रुपये फीस ली है. सत्यमेव जयते (Satyamev Jayate) और बाटला हाउस (Batla House) के बाद से जॉन अपनी फीस में बढ़ोतरी करते ही जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन को फिल्म पठान में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये में साइन किया गया था और अब एक विलेन रिटर्न्स के लिए वह 21 करोड़ रुपये ले रहे हैं. बीते 3 सालों में जॉन की फीस 7 करोड़ से 21 करोड़ हो गई है. तो मतलब 3 साल में जॉन की फीस तिगुना हो गई है.
ये भई देखें : Dhanush ने किया पत्नी Aishwaryaa Rajinikanth से अलग होने का ऐलान, कहा-अब हमारे रास्ते अलग हो गए
एक विलेन रिटर्न्स की बात करें तो फिल्म जुलाई 2022 में रिलीज होगी. फिल्म में जॉन के साथ ही अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर 'एक विलेन' की सीक्वल है.