बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेहरान' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं. एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे. जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर 'पठान' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया हैं.
इस मोशन पोस्टर की शुरुआत होती हैं. टाइम बम से. जिसमें टाइम बम चलता नजर आ रहा हैं. तभी ब्लास्ट हो जाता हैं. जिसके बाद जॉन नजर आते हैं. एक्टर चारो ओर से आग से घिरे दिख रहे हैं. हाथ में बंदूक लिए जॉन काफी दमदार नजर आ रहे हैं.
एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, , 'मेरा एक्शन ही सारी बात करेगा. 25 जनवरी, 2023 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में पठान का जश्न मनाएं. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.' इस पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं.
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन फिल्म 'पठान' के अलावा 'तेहरान' में नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश, धीरे-धीरे तबीयत में हो रहा है सुधार