Raju Srivastava Health Update : दिल्ली के एम्स में बीते दो हफ्तों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कॉमेडियन को 15 दिन बाद होश आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक उनके पर्सनल सेकेट्री गर्वित नारंग ने बताया कि राजू को होश आया है और उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार भी हो रहा है.
हालांकि,राजू श्रीवास्तव के भतीजे मयंक श्रीवास्तव ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया. रिपोर्ट के मुताबिक मयंक ने कहा कि राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है.
हालांकि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. बुधवार को उन्हें आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर से हटाया गया था.
राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में दर्द हुआ था और वे नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
राजू तभी से दिल्ली के AIIMS में डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं . अब 15 दिन बाद उन्हें होश आने की खबर सामने आ रही है.
ये भी देखें : Priyanka Chopra ने लिया इंडियन फूड का स्वाद, फोटो शेयर कर कहा- शुक्रिया