वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा अडवाणी ( Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jeeyo) का नया गाना 'नैना ता हीरे' रिलीज हो गया है. गाने में वरुण स्कूल यूनिफॉर्म में कियारा के साथ प्यारे में खोए नजर आ रहे हैं. इस गाने को गुरू रंधावा (Guru Randhawa) और आसीस कौर (Asees Kaur) ने अपनी आवाज दी है.
गाने को म्यूजिक दिया है विशाल शेलके (Vishal Shelke) ने जबकि इसके बोल गुलाम मोहम्मद (Ghulam Mohd. Khavar) ने लिखे हैं. गाने में कियारा और वरुण के स्कूल से लेकर शादी तक के सफर को दिखाया गया है.
इससे पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. वहीं फिल्म का 'नच पंजाबन' गाना खूब धमाल मचा रहा है.
फिल्म 'जुग जुग जियो' की पूरी टीम इन दिनों प्रमोशन में बिजी है. हाल ही में वरुण और कियारा समेत फिल्म की पूरी टीम अपनी लग्जरी कारों को छोड़ मेट्रो की सवारी करती नजर आईं.
राज मेहता (Raj Mehta) के डायरेक्शन में बनी धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म में फैंस फैमिली रियूनियन, रोमांस, प्यार और ड्रामा देख पाएंगे. फिल्म में कियारा, वरुण और अनिल के नीतू कपूर और मनीष पॉल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म देशभर में 24 जून 2022 को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी ने की मेट्रो की सवारी, 'Jug Jug Jeeyo' के प्रमोशन में हैं बिजी