एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) का सॉन्ग 'दुपट्टा' (Duppata song) रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये पार्टी सॉन्ग धूम मचा रहा है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के कुछ देर बाद ही गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इस पार्टी सॉन्ग में वरुण धवन और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर अपने शानदार डांस से समा बांधते हुए दिख रहे हैं, जबकि मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका खूब साथ दे रहे हैं. सुरजीत बिंद्राखिया द्वारा लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने अपने बेहतरीन आवाज दी है.
इससे पहले फिल्म का गाना 'रंगसारी' (Rangisari Song) और पंजाबन रिलीज हो गया है. 'रंगसारी' गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं फिल्म का 'नाच पंजाबन' गाना भी खूब धूम मचा रहा है. 24 जून 2022 को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी देखें :Kamal Haasan ने Salman Khan और हॉस्ट Chiranjeevi के साथ मनाया Vikram का जश्न, देखिए फोटो