कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर और लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के डायरेक्शन में बनी फिल्म विक्रम (Vikram) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की सफलता के लिए कमल हासन को देशभर से बधाई मिल रही है. शनिवार रात मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi), सलमान खान (Salman Khan) और लोकेशन कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने कमल हासन को बधाई देते हुए सम्मानित किया.
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, 'बहुत ही शानदार, मेरे बेहद पुराने और सम्मानित दोस्त कमल हासन की विक्रम के सफल होने की खुशी में ये शाम सजी. जहां मेरे सल्लू भाई, लोकेश समेत कई स्टार्स मेरे घर पहुंचे. मेरे सभी दोस्तों के साथ ये खास पल था. वाकई विक्रम शानदार फिल्म थी.'
फिल्म विक्रम (Vikram) 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हफ्तेभर में ही फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की है.
ये भी देखें : Vicky Kaushal को अब मिल गई है कोई और, फराह खान ने कैटरीना कैफ को किया आगाह
वहीं, सलमान खान (Salman Khan South Debut) बॉलिवुड के बाद साउथ की फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस डेब्यू के लिए सलमान खान ने साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' को चुना.