'RRR' स्टारर जूनियर NTR शुक्रवार को हैदराबाद में 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की स्टार कास्ट के साथ एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान एक्टर ने कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्में फ्लॉप होने पर अपनी राय रखी और फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को कुछ सुझाव दिए.
जूनियर NTR ने कहा, 'हम जो कुछ अभी दे रहे हैं, लोग उससे कई गुना ज्यादा चाहते हैं. निजी तौर पर, मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो मानता है कि जब हम दबाव में होते हैं तो हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इसलिए दबाव अच्छा है, मुझे लगता है कि इंडस्ट्री को कुल मिलाकर इस चुनौती को स्वीकार करना होगा और अपने दर्शकों के लिए अच्छी, बेहतर फिल्में बनानी होंगी. मुझे आशा है कि हर कोई समझता है कि मैं यहां किसी को कमजोर करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं. आइए चुनौती स्वीकार करें, आगे बढ़ें और अपने दर्शकों के लिए अच्छी, बेहतरीन फिल्में बनाएं.'
'ब्रह्मास्त्र' ₹410 करोड़ में अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली भारतीय फिल्म है. इसकी सफलता की कामना करते हुए उन्होंने कहा, "मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि 'ब्रह्मास्त्र' वास्तव में हमारे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए 'ब्रह्मास्त्र' बनकर आए."
करण जौहर ने भी इस इवेंट में कहा कि 'इंडियन सिनेमा को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के रूप में संबोधित किया जाना चाहिए, न कि बॉलीवुड या टॉलीवुड के रूप में.'
ये भी देखें: 'Satya Prem Ki Katha' की शूटिंग हुई शुरू, Kiara Advani ने Kartik Aaryan को लेकर कही ये बात