एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण स्टारर फिल्म 'RRR' को लोगों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखने के बाद एक्टर जूनियर एनटीआर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है. एक लेटर की फोटो शेयर करते हुए एनटीआर ने फिल्म की पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है.
ये भी देखें :'KGF Chapter 2' के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, महज 24 घंटे में मिले 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज
पोस्ट शेयर करते हुए एनटीआर ने लिखा, 'थैंक्यू जकन्ना, मुझे मेरा बेस्ट देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए. आपने मुझमें से मेरा बेस्ट प्रदर्शन निकलवाया और मुझे पानी की तरह वर्सेटाइल होना सीखाया.' राम चरण के लिए उन्होंने लिखा, 'चरण मेरे भाई, मैं RRR में आपके बिना अदाकारी की सोच भी नहीं सकता. कोई भी अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार के साथ न्याय नहीं कर सकता.'
वहीं, जूनियर एनटीआर ने आलिया भट्ट और सुपरस्टार अजय देवगन (Alia Bhatt And Ajay Devgn) को भी अपनी इस लंबी पोस्ट में साथ काम कर एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए शुक्रिया अदा किया है.
जूनियर एनटीआर का ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्टर की पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.