कन्नड़ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का ट्रेलर का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रविवार को रिलीज होने के बाद से ही ट्रेलर सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज को पार कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel)ने ये दावा किया है कि, ऐसा पहली बार है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर ने महज 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हों.
नील ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ट्रेलर को मिले इतने प्यार के लिए फैंस को शुक्रिया भी कहा. नील ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें यश अपने हाथ में मशीन गन लेकर एक ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं और उनके पीछे ट्रेलर को मिल व्यूज की संख्या दिख रही है. ट्रेलर की शुरुआत में केजीएफ पार्ट वन में गरुणा को मारने के बाद की कहानी से होती है.
ये भी देखें : Alia और Ranbir ने पूरी की Brahmastra की शूटिंग, बनारस से शेयर की तस्वीरें और वीडियो
कोरोना के चलते कई बार फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था लेकिन अब केजीएफ चैप्टर 2 को 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था. कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे.