अभिनेता सलमान खान (Kabir Khan) की फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल की घोषणा के बाद फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब कबीर खान ने फिल्म को लेकर कहा कि मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं. पीटीआई मुताबिक जब फिल्म निर्मता कबीर खान (Salman Khan) से पूछा की क्या वो बजरंगी भाईजान के सीक्वल का निर्देशन कर वाले हैं. तो कबीर खान ने कहा कि 'ये सब हवा में हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है. ये सब एक स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं और देख रहा हूं कि क्या हम ऐसा कर सकते हैं. मैं सलमान के साथ फिर से एक फिल्म करने के लिए हाथ मिलने को तैयार हूं.'
सलमान के साथ काम करने को उन्होंने कहा कि, 'उनके साथ मेरा लिए सच में काफी अच्छा साबित हुआ है. मैंने बहुत कुछ सीखा है, मैं बहुत ईमानदारी से कह सकता हूं कि आज फिल्म जगत में मेरी जो स्थिति है. उसमें सलमान का बहुत सहयोग है. लेकिन बजरंगी भाईजान के लिए अभी हम लोग उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं.'
ये भी देखें: Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने शादी के बाद ऐसे मनाया अपना पहला क्रिसमस, शेयर की फोटो
हाल ही में सलमान ने बजरंगी भाईजान के सीक्वल का ऐलान किया था. फिल्म साल, 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्शाली मेहता मुख्य किरदारों में थे.