शादी के बाद से एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. अब विक्की और कैटरीना के पहले क्रिसमस की तस्वीर भी सुर्खियां बटोर रही है.
शादी के बाद अपने पहले क्रिसमस को कैटरीना (Katrina Kaif) के साथ सेलिब्रेट करने के लिए विक्की (Vicky Kaushal) मुंबई लौट आए. कैटरीना ने विक्की के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है. कैटरीना और विक्की की ये खूबसूरत तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों क्रिसमस ट्री के साथ पोज दे रहे हैं. कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए रवाना हो गए थे. अब क्रिसमस के मौके पर दोनों एक बार फिर साथ हैं और खुशियां मना रहे हैं.
ये भी देखें : Merry Christmas 2021: कपूर परिवार के क्रिसमस लंच में Kareena Kapoor लगी डैशिंग
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के आने वाले प्रॉजेक्ट्स में 'गोविंदा मेरा नाम', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'तख्त', 'सैम बहादुर' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' शामिल है. वहीं, कटरीना कैफ जनवरी में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगी.