बॉलीवुड एक्टर काजोल ( Kajol) और साउथ फिल्मों के सुपर स्टार सूर्या (Suriya) को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Pictures Arts and Sciences) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. एकेडमी ने मंगलवार को नए सदस्यों की लिस्ट का ऐलान किया. काजोल और सूर्या के अलावा फिल्म मेकर-लेखक रीमा कागती का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एकेडमी ने कुल 397 कलाकारों और अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल होने का न्योता दिया है. इस लिस्ट में एरियाना डीबोस (Ariana DeBose), बिली इलिश (Billie Eilish), और ट्रॉय कोत्सुर(Troy Kotsur) जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं.
सूर्या पहले तमिल या दक्षिण भारतीय एक्टर हैं जिन्हें ऑस्कर में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है. सूर्या की फिल्म 'सूररई पोट्रु' को ऑस्कर 2021 में नोमिनेट किया गया था. उन्हें 'जय भीम', 'गजनी' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए भी जाना जाता है.
वहीं, काजोल दशकों से बॉलीवुड का अहम हिस्सा रही हैं. वो 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
फिल्म निर्माता रीमा कागती 'तलाश' और 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वह जोया अख्तर के साथ प्रोडक्शन हाउस टाइगर बेबी भी चलाती हैं.
इसके अलावा निर्देशक पान नलिन, डॉक्यूमेंट्री डायरेक्टर रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष को भी इस साल अकादमी में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया है.
हर साल, एकेडमी दुनिया भर के कलाकारों और विशेषज्ञों को सदस्यों के रूप में फिल्म निकाय का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है. इसका मेंबर बनने के बाद वो हर साल लॉस एंजिल्स में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड के लिए वोट कर सकते हैं.
ये भी देखें : Aamir Khan ने हैदराबाद पहुंच कर की Ram Charan से मुलाकात, साउथ एक्टर की पत्नी उपासना ने शेयर की फोटो