बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) रेवती की आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी'(Salaam Venky) में काम कर रही हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो गया है. फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी. फिल्म में एक मां की कहानी दिखाई जाएगी जो कि कठिन परिस्थितियों से जूझती है.
ये भी देखें:Shamshera Teaser: सामने आया रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ का टीजर, रिलीज डेट का भी ऐलान
'सलाम वेंकी' के अलावा, काजोल चार और प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. जयललिता की बायोपिक 'ससी ललिता', वहीं धनुष के साथ तमिल फिल्म, 'वेलैइल्ला पट्टाधारी 3', और राजकुमार हिरानी की कॉमेडी फिल्म में काजोल शाहरुख के साथ नजर आएंगी.