रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर ‘शमशेरा’ फिल्म का टीजर सामने आया है. टीजर में सबसे पहले संजय दत्त (Sanjay Dutt ) दिखाई देते हैं जो कि शमशेरा का इंट्रोडक्शन देते दिखते हैं. संजय दत्त फिल्म शमशेरा के बारे में कहते हैं- ‘ये कहानी है उसकी, जो कहता था कि गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती- न गैरों की न ही अपनों की.’ इसके बाद वाणी कपूर कहती हैं- ये कहानी है उसकी जिसे बाप की विरासत में आजादी का सपना मिला. इसके बाद रणबीर कपूर कहते हैं- ‘मगर आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छीनी जाती है. कर्म से डकैत, धर्म से आजाद’
ये भी देखें:Shaktimaan Film Teaser : बिग स्क्रीन पर लौटेगा ‘शक्तिमान’, मुकेश खन्ना ने की अनाउंसमेंट
रणबीर कपूर फिल्म में लीड रोल में होंगे. इस फिल्म में वो एक डकैत की भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.