बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने जुहू की अनन्या बिल्डिंग में 2 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. काजोल और अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास पहले ही कई प्रॉपर्टीज हैं और अब उनके नए आशियानों की लिस्ट में जुहू के ये 2 फ्लैट भी शुमार हो गए हैं. दोनों ही फ्लैट काफी महंगे हैं. खबरों की मानें तो काजोल ने जनवरी में ही इन दोनों फ्लैट्स के लिए मोटी रकम का भुगतान किया है. इन दोनों फ्लैट्स की कीमत 11 करोड़ 95 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.
ये भी देखें:Aamir Khan की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में Salman Khan नहीं करेंगे कैमियो, दोस्त को दिया धोखा?
Squarefeetindia की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों ही फ्लैट 10वीं मंजिल पर मौजूद हैं. दोनों फ्लैट्स का कार्पेट एरिया 2000 स्क्वायर फीट के आसपास बताया जा रहा है. काजोल के ये दोनों नए घर उनके शिवशक्ति वाले बंगले के करीब ही हैं. लिहाजा उन्हें आने-जाने के लिए बहुत ज्यादा लंबा सफर तय नहीं करना होगा. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉपर्टी के कागजों पर Tryksha Projects Private Ltd के साथ काजोल विशाल देवगन के साइन हैं.