आमिर खान (Aamir Khan) की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट बार-बार आगे बढ़ रही है. जब से फैंस को पता चला है कि लाल सिंह चड्ढा के जरिए एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आमिर और सलमान खान (Salman Khan) साथ दिखेंगे तब से ही लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो अब लाल सिंह चड्ढा में सलमान खान की झलक नहीं देखने को मिलेगी. सलमान खान इस फिल्म में कैमियो करने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
ये भी देखे:Deep Sidhu : देओल परिवार की वजह से दीप सिद्धू को मिला मौका, पंजाब में काफी तगड़ी थी फैन फॉलोइंग!
दरअसल लाल सिंह चड्ढा की डेट्स के चलते ही खुद सलमान खान ने आमिर खान की इस फिल्म में कैमियो करने से मना कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान लगातार इस कोशिश में जुटे हुए थे कि सलमान खान की डेट्स के हिसाब से ही लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कराई जाए. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उनके हर प्लान पर पानी ही फिरता गया. सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और यही वजह है कि उन्होंने लाल सिंह चड्ढा में काम करने से मना कर दिया है.