Kamal Rashid Khan Arrested: अक्सर अपने ट्वीट और विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले एक्टर और सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) को गिरफ्तार कर लिया गया है. कमाल राशिद खान के खिलाफ मुंबई के मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने साल 2020 में किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर ये कार्रवाई की.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. KRK को पहले बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि केआरके पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर विवादित ट्वीट किया था.
KRK अक्सर किसी न किसी फिल्म या सेलेब्रिटी के बारे में दिए अपने बयान को लेकर विवादों में रहते हैं. इससे पहले सुपरस्टार सलमान खान ने उन पर मानहानि का केस कर दिया था. इसके अलावा एक बार KRK का ट्विटर हैंडल सस्पेंड भी किया जा चुका है.
केआके अभी तक के अपने करियर में कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की है.
ये भी देखें : Sidhu Moose Wala के 'जांदी वार' गाने की रिलीज पर मानसा कोर्ट ने लगाई रोक, दिए ये निर्देश