'नेपोटिज्म' (Nepotism) पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा मुखर रही हैं. जब भी इस टॉपिक पर बात होती है कंगना हमेशा इस पर कमेंट करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बॉलीवुड के स्टार किड्स पर निशाना साधा है,
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि, 'साउथ सिनेमा की स्टार्स जिस तरह से दर्शकों से कनेक्ट करते हैं, वह बहुत ही मजबूत है. यह फैंस के बारे में नहीं है, यह उससे कहीं ज्यादा है. हमारे साथ क्या होता है कि उनके बच्चे (स्टार किड्स) अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले जाते हैं. अंग्रेजी में बात करते हैं, केवल हॉलीवुड फिल्में देखते हैं. चाकू और कांटों से खाते हैं और अलग तरीके से बात करते हैं. तो वह कैसे कनेक्ट करेंगे?
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं जैसे उबले हुए अंडे. उनका पूरा लुक भी काफी बदला हुआ होता है, तो लोग कैसे रिलेट करेंगे. मैं किसी को ट्रोल नहीं करना चाहती.'
इसके बाद कंगना रनौत ने साउथ फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पाः द राइज की तारीफ की और कहा कि आज के समय में बॉलीवुड में ऐसा कोई भी स्टार नहीं जो मजदूर की तरह लग सके.
ये भी देखें : Katrina Kaif ने पति Vicky Kaushal को किया बर्थडे विश, एक्टर ने कहा-'शादीशुदा वाला बर्थडे'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'धाकड़' में दिखाई देंगी जिसमें अर्जुन रामपाल ने विलेन की भूमिका निभाई है. फिल्म इसी साल 20 मई को रिलीज होने वाली है.