एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal )16 मई को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर जहां सब एक्टर को बधाई दे रहे हैं, वहीं बर्थडे बॉय के लिए सबसे खास विश रही पत्नी कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) की. कैटरीना ने सोशल मीडिया पर पति विक्की संग तस्वीरें शेयर की हैं. जो उनके न्यूयॉर्क वेकेशन की हैं.
फोटोज को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा, 'न्यूयॉर्क वाला बर्थडे... माय हर्ट... Simply put... आप हर चीज को बेहतर बना दोगे.' कैटरीना कैफ के अलावा, कई बी-टाउन सेलेब्स के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी थे विक्की को उनके खास दिन पर शुभकामनाएं दी. उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए विक्की ने लिखा- 'शादीशुदा वाला बर्थडे.'
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंधे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ 'टाइगर 3', ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत', विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' और आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी.
ये भी देखें : Jug Jugg Jeeyo : अनिल कपूर से लेकर नीतू , कियारा और वरुण ने फिल्म में अपने किरदारों को किया इंट्रोड्यूस
वहीं, विक्की कौशल के पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. दिनेश विजान की फिल्म में सारा अली खान के साथ, मेघना गुलज़ार की 'सैम बहादुर' में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ और शशांक खेतान की 'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ नज़र आएंगे.