बॉलीवुड की पंगा ‘क्वीन’ कही जाने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में अपना होस्टिंग को लेकर काफी तारीफ की है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो की सफलता के लिए खुद को एक ‘सुपरस्टार होस्ट’ बताया. साथ ही बॉलीवुड सितारों पर निशाना भी साधा.
पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने लिखा - ‘शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे कई सफल अभिनेताओं ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है. वह अपने करियर में भले ही सफल रहे हों, लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे हैं. वे सभी असफल होस्ट हैं. अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान जी और कंगना रनौत ने सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है. इस लीग में शामिल होना सौभाग्य की बात है.’
कंगना ने आगे लिखा - ‘काश मुझे साफ तौर पर ये बताने की जरूरत नहीं होती लेकिन जलनखोर मूवी माफिया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहा है. इसलिए मुझे जरूरी काम करना पड़ा और मुझे कोई आपत्ति नहीं है … अगर मैं हर किसी के लिए खड़ी हो सकती हूं तो मैं अपने लिए भी स्टैंड ले सकती हूं. इस पीढ़ी का एकमात्र सक्सेसफुल होस्ट बनना अद्भुत है #lockupp.’
ये भी देखें | Kareena Kapoor की कार से पैपराजी को लगी चोट, ड्राइवर पर चिल्लाकर कही ये बात!
कंगना रनौत का यह शो शुरुआत से ही चर्चा में है. दर्शकों से इस शो को खूब प्यार मिल रहा है.