मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का नेटफ्लिक्स पर नया शो लेकर आ रहे हैं. हाल ही में कपिल ने अपने 'आई एम नॉट डन येट' ( I am Not Done Yet) शो का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें उनकी पत्नी गिन्नी भी नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में कपिल कहते हैं कि शो का नाम उनकी लाइफ के हिसाब से बिल्कुल सही बैठता है. साथ ही वो अपनी पत्नी से पूछते हैं कि तुमने क्या सोचकर एक स्कूटर वाले से प्यार किया. क्या तुम्हें स्कूटर ड्राइविंग पसंद है. ऑडियंस में बैठी उनकी पत्नी गिन्नी ने कहा कि मैंने सोचा कि हर कोई अमीर आदमी से प्यार करता है. मैंने सोचा किसी गरीब का भला कर दूं.
प्रोमो में कपिल कहते हैं कि अमृतसर में तीन चीजें बहुत फेमस है एक बाघा बॉर्डर, एक गोल्डन टेंपल और तीसरा इन दोनों के बीचे में खड़े छोले कुलचे वाले. उन्हें हमेशा डर रहता है कि कहीं कोई रात के 8 बजे आकर उनके छोले- कुलचे न बंद करवा दें.
इसके अलावा कपिल ने पुराने ट्वीट्स को लेकर जोक किया. ये शो नेटफिल्कस पर 28 जनवरी को स्ट्रीम होगा. फैंस कपिल के इस शो के लिए काफी एक्साइटेड है.
ये भी देखें :Hrithik Roshan के बर्थडे पर मां ने बेटे 'डुग्गू' के लिए लिखा इमोशनल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने भी की तारीफ