एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 10 जनवरी को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके परउनकी मां पिंकी रोशन (Pinkie Roshan) ने अपने लाडले को बड़े ही प्यारे अंदाज में बधाई दी. एक फोटो शेयर करते हुए पिंकी ने कैप्शन में लिखा, 'चांद और बेटा, मां और उसका बेटा. हैपी बर्थडे डुग्गू. तुम्हारा जन्म दूसरों को जिंदगी देने के लिए हुआ. तुम यह देखने के लिए जीते हो कि बाकी लोग बेहतर जिंदगी जी रहे हैं या नहीं. तुम्हारी आंखें देख किसी के भी मन में भावनाएं फूट पड़ें. तुम्हारा दिल इतना साफ है कि लोगों को सच्चाई का रास्ता फॉलो करने की प्रेरणा देता है. तुम्हारी स्पीच प्रॉब्लम सबसे बड़ा चैलेंज था. तुम अपनेआप में एक इंस्टिट्यूशन हो और लाखों लोगों को इंस्पायर करते हो. लाखों लोग तुम्हें प्यार करते हैं. मैं हमेशा प्रार्थना करती हूं कि तुम पर आशीर्वाद बना रहे.10 जनवरी 1974 को एक स्टार पैदा हुआ था.'
वहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी एक्टर को बर्थेड विश करते हुए उन्हें बेस्ट डेड बताया साथ ही बच्चों के साथ उनका एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को एक्टर की कई सारी तस्वीरों को मिलाकर बनाया गया है. साथ ही उन्होंने लिखा 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे राई .. आप एक कमाल के डैड हैं.. रे एन रिज (बच्चे ऋहान और ऋदान) बहुत खुशकिस्मत हैं कि, आप उनके जैसे हैं.. आपके सभी सपने और इच्छाएं आज पूरी हों और हमेशा ️के लिए प्यार.'
वहीं ऋतिक रोशन ने अपने बर्थडे पर एक पप्पी को भी गोद लिया है. उन्होंने पप्पी का इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋतिक फैंस को पप्पी से मिलवाते नजर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मोगली' है.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने बेटियो संग किया जबरदस्त डांस, शेयर किया वीडियो