इस हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आने वाले हैं. जहां वो खूब मस्ती धमाल करते नजर आएंगे.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल गुरू रंधावा की टांग खींचते हुए कहते हैं कि , 'पिछली बार गुरु ने गाना बनाया 'नाच मेरी रानी’. अब बनाया है 'डांस मेरी रानी’. आप सीरियसली गाने बना रहे हो या नोरा से मिलने के बहाने बना रहे हो? यह सुनकर गुरु रंधावा जोर से हंसने लगते हैं.
कपिल ने कहा कि गुरु उनसे कह रहे थे कि जब तक उनका नोरा के साथ गाना नहीं आता कपिल अपने शो पर नहीं बुलाते. कपिल, गुरु से कहते हैं, 'मैं दिल से कहता हूं कि आप अकेले नोरा को भी भेज दोगे तब भी प्रमोशन कर लेंगे.’ कपिल के अलावा कृष्णा ने भी दोनों को खूब गुदगुदाया.
शो के सेट पर नोरा और गुरु अपने गाने नाच मेरी रानी का प्रोमोशन करने पहुँच थे. दोनों का ये गाना हाल ही में रिलीज़ हुआ है जो फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है. शूटिंग के दौराना गुरु और नोरा के समुद्र किनारे टहलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. जिससे फैंस दोनों के बीच अफ़ेयर के कयास लगा रहे थे.
ये भी देखें : Salman Khan का ऑटो चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?