बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान ऑटो रिक्शा चलाते हुए नज़र आ रहे है. फ़ॉर्म हाउस पर अपना जन्मदिन मानने के बाद पनवेल में मौजूद सलमान को ऐसे ऑटो चलाता देख कर फैंस हैरान हैं.
उनके इस वीडियो को फ़ैन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें एक्टर नीले रंग के शॉट्स और नीले रंग की टी शर्ट पहने नज़र आ रहे हैं. और अपने साथ ऑटो में बैठे लोगों को ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं.
हाल ही में सलमान खान को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले सांप ने काट लिया था. यह सुनकर उनके फैन्स के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि अब सलमान बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने धूमधाम से अपना जन्मदिन भी मनाया.
ये भी देखें : फिल्म 'Raid' का बनेगा सीक्वल, परफ्यूम व्यापारी Piyush Jain के कुबेर कांड पर होगी फिल्म की कहानी