Kapil Sharma New Movie:दो फिल्मों में नजर आने के बाद अब कपिल शर्मा फिर से बॉलीवुड की राह पकड़ ली है. उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी ब्वॉय का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.
ये भी देखें: Bappi Lahiri के निधन से बेहद दुखी हैं Amitabh Bachchan, कहा- 'धीरे-धीरे सब छोड़कर जा रहे हैं'
पोस्ट शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा 'अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स साल के सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट को पेश करने जा रहे हैं. लेखक-निर्देशक-निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ पहले कभी नहीं देखे गए अवतार को दिखाने के लिए टीम बनाई है. कपिल के साथ शहाना गोस्वामी फीमेल लीड के तौर पर जुड़ेंगी. आपका आशीर्वाद चाहिए'.
कपिल शर्मा इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो इसलिए खुश नहीं है कि वो एक और फिल्म करने जा रहे हैं बल्कि इसलिए खुश हैं कि वो नंदिता दास की फिल्म के हीरो हैं. जिन्हें अब तक वो निर्देशक और एक्ट्रेस के तौर पर देखते रहे हैं. उन्होंने माना कि अब फिल्म में उनका काम सिर्फ नंदिता दास की बात मानना है बाकी वो देख लेंगीं. कपिल शर्मा के मुताबिक एक कलाकार को हमेशा कुछ नया करना चाहिए और ये मौका उन्हें मिला है इसलिए वो खुश हैं.