भारत रत्न लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar)के निधन की खबर से कई सेलेब्स को गहरा झटका लगा है. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra)लता दीदी के जाने से पूरी तरह टूट गए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में धर्मेंद्र ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि 'ये खबर सुनने के बाद मैं बहुत असहज और परेशान था. मैं लता दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ था. लेकिन हर बार मैं खुद को वहां जाने से पीछे खींच लेता. मैं लता दीदी को हमें यूं छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था. मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही ठीक महसूस नहीं कर रहा था.
ये भी देखें:Amitabh Bachchan ने Lata Mangeshkar को दी अनूठी श्रद्धांजलि, अनदेखा वीडियो शेयर कर कही ये बात
जिस दिन लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कहा था धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर लेजेंडरी सिंगर के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. धर्मेंद का लता दीदी से खास लगाव था. पिछले साल धर्मेंद्र ने एक ट्वीट किया था. जिसे देख लता मंगेशकर को लगा था कि वे परेशान हैं. तब लता दीदी ने एक्टर को चीयर अप करने के लिए फोन किया था. दोनों के बीच आधे घंटे बात हुई थी.