Bombay High Court stops release of Shaadi ke director Karan aurJohar: करण जौहर के हक में फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' की रिलीज पर रोक लगा दी है. बुधवार को करण ने इस फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि वो उनके नाम, ब्रांड और व्यक्तित्व अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
अब गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक लगा दी है, जब तक उसके टाइटल से निर्माता करण जौहर का नाम नहीं हटा दिया जाता. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. अब मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.
कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि 'फिल्म को तब तक सिनेमाघरों या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा, जब तक कि टाइटल और फिल्म से करण जौहर का नाम और उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं का संदर्भ हटा नहीं दिया जाता.'
इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है फिल्म के पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कई जगहों पर फिल्म के पोस्टर लगे हुए भी नजर आ रहे हैं.
इससे पहले बुधवार को करण ने अपनी याचिका में लिखा था कि फिल्म के टाइटल के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है.करण जौहर ने दावा दिया है कि उनका फिल्म और इसके निर्माताओं से कोई संबंध नहीं है. उनका नाम फिल्म में गलत रुप से इस्तेमाल किया गया है. उनका कहना है कि टाइटल में सीधे उनका नाम लेकर उनके व्यक्तित्व अधिकारों, पब्लिसिटी और प्राइवेसी के अधिकारों का उल्लंघन करता है.
करण ने ये भी कहा- उनके 'ब्रांड नाम' का गलत तरीके से यूज करके, प्रोड्यूसर्स उनकी गुडविल और रेपुटेशन का फायदा उठा रहे हैं, जो कानूनी तौर पर स्वीकार नहीं है. इस वजह से फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. आज इस केस पर सुनवाई होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म मेकर ने अपनी फिल्म 'किल' का ट्रेलर लॉन्च किया है इस दौरान करण ने फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स की बढ़ती फीस पर भी सवाल उठाया.
ये भी देखें : Poonam Dhillon ने कंफर्म की सोनाक्षी और जहीर की शादी खबर, कुछ इस अंदाज में दी कपल को बधाई