Karan Johar on 'Koffee With Karan: देश के मशहूर फिल्म मेकर में से एक करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) को लेकर सुर्खियो में हैं. करण ने हाल ही में शो को लेकर होने वाली ट्रोलिंग पर बात की है. उन्होंने शो को मिल रही नफरत और ट्रोलिंग को एंटरटेनिंग बताया.
The Hindu को दिए एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता शो को लेकर कितनी नफरत और ट्रोलिंग होती रहती है. कई हेट कमेंट्स कभी-कभी काफी मजेदार होते हैं क्योंकि मैं सोचता हूं कि क्यों लोग इसे इतना बुरा कहते हैं और फिर भी देखते हैं.
मैं कई बार सोशल मीडिया पर या किसी वेबसाइट में पढ़ता हूं शो को लेकर जो लोग लिखते हैं और काफी अच्छा महसूस करता हूं कि वो लोग अपनी लाइफ से वक्त निकालकर मेरा शो देखते हैं और उसके बारे में लिखते हैं.'
करण ने ये भी कहा कि, 'सच कहूं तो मैं कभी शो को लेकर कोई क्लीयरिफिकेशन नहीं देता, लेकिन मुझे लगता है कि खुद के लिए मुझे इस बारे में बात करनी है. मुझे लगता है कि अगर मैं इस बारे में बात नहीं करूंगा तो लोग समझेंगे कि मुझे इससे फर्क पड़ता है.
करण जौहर का शो 'कॉफी विद करण' की शुरुआत साल 2005 से हुई थी. फिलहाल शो का 7वां सीजन चल रहा है और इस बार टीवी में नहीं बल्कि शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. शो के नए एपिसोड में कबीर सिंह (Kabir Singh) स्टार कियारा अडवाणी और शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan Covid 19: फिर कोरोना की चपेट में आए अमिताभ बच्चन, कैसे होगी KBC की शूटिंग?