फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वह अपने बच्चों, यश और रूही (Yash and Roohi) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो हाल ही में रिलीज हुए फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के रोमांटिक सॉन्ग 'केसरिया' गाना (Kesariya song) गाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन यश और रूही को उनका ये सिंगिंग टेलैंट पसंद नहीं आता और वो करण से कहते हैं कि आप गाने को बर्बाद कर रहे हैं.
एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने भी करण के वीडियो पर रिएक्ट किया और लिखा हाहाहाहाश.
रणबीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का रोमांटिक सॉन्ग 'केसरिया' रविवार (17 जुलाई)को रिलीज किया गया. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया था. फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में पांच भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sushmita Sen ने लगाई Gold Digger कहने वालों की क्लास, 'मैं हीरे को पसंद करती हूं'