Sushmita Sen React On Called Gold Digger : बॉलीवुड सुपरस्टार सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में खुद को 'गोल्ड डिगर' (Gold Digger) यानी दौलत की लालची कहे जाने पर सुष्मिता सेन ने एक पोस्ट के जरिए ट्रोलर को जवाब दिया. एक्ट्रेस नें एक फोटो शेयर किया जिसमें सुष्मिता मोनोकनी पहने पूल में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.
अपनी पोस्ट में सुष्मिता ने लिखा - ये देखकर दिल टूटता है कि हमारे आसपास की दुनिया कितनी नाखुश और दुखी होती जा रही है. तथाकथित बुद्धिजीवी (intellectuals) अपनी मूर्खता के साथ...इग्नोरेंट लोग अपनी चीप और फनी गॉसिप्स के साथ, वो लोग जो मेरे कभी दोस्त नहीं थे और मेरे परिचित भी नहीं थे मेरे बारे में बड़े विचार और मेरे कैरेक्टर के बारे में गहन जानकारी शेयर कर रहे हैं. मुझे गोल्ड डिगर बता रहे हैं. उफ्फ ये जीनियस लोग.
मेरी जमकर आलोचना की जा रही है. लेकिन मैं इन आलोचनाकर्ताओं की बिल्कुल भी परवाह नहीं करती हूं. 'मैं गोल्ड से ज्यादा हीरे को खोजती हूं. मैंने हमेशा से हीरे (Diamonds) को ज्यादा प्राथमिकता दी है. जिसके लिए मैं फेमस भी हूं. और हां मैं आज भी इसे अपने लिए खुद ही खरीदती हूं.'
इन लोगों के अलावा मुझे मेरे शुभचिंतकों और परिवारजनों का पूरा समर्थन है. क्योंकि मैं सूर्य की तरह हूं जो अपने अस्तित्व और विवेक लिए हमेशा चमकता रहेगा.'
इससे पहले ललित मोदी ने भी पोस्ट शेयर कर ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था - 'मीडिया मुझे ट्रोल करने के लिए इतना जुनूनी क्यों है. मुझे जाहिर तौर पर 4 गलत तरीकों से टैग किया जा रहा है.
क्या कोई मुझे समझा सकता है? मुझे लगता है कि हम अभी भी मीडिएबल एज में ही रह रहे हैं कि दो लोग दोस्त नहीं हो सकते हैं और फिर अगर केमिस्ट्री सही है और समय अच्छा है, तो यह जादू हो सकता है.
ये भ देखें : Sonam Kapoor Baby shower: तमाम तैयारियों के बीच कैंसिल हुआ सोनम का गोद भराई का फंक्शन, ये है वजह