'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा (Karan Mehra) ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी अलग हो चुकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने दावा किया कि निशा 14 साल के अपने 'मुंह बोले भाई' रोहित सेठिया के साथ रिलेशन में है, और उसकी सात साल की बेटी है. करण ने कहा कि उन्होंने रोहित सेठिया के साथ निशा रावल के अफेयर के बारे में पहले बात नहीं की क्योंकि उनके पास कोई सबूत नहीं था, लेकिन अब उन्होंने अदालत में उसी के सबूत पेश किए हैं.
करण ने कहा कि 'निशा मेरे घर में एक और आदमी के साथ रह रही है, हमने कोर्ट में सबूत पेश किए हैं और इसलिए मैं आज यहां बात कर रहा हूं. निशा रावल, जिनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है, उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. रोहित सेठिया 14 साल से उनके 'मुंह-बोले भाई' हैं, जिन्होंने उनका 'कन्यादान' भी किया था. तब मेरे पास सबूत नहीं थे, इसलिए मैंने कुछ नहीं कहा.'
रिपोर्ट के मुताबिक, करण ने दावा किया कि रोहित मौजूदा वक्त में निशा और उसके बेटे के साथ उनके घर पर रह रहा है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर ने कहा कि वो अपने बच्चे की कस्टडी के लिए लड़ रहे हैं. 'मेरी अपने बच्चे तक पहुंच नहीं है.रोहित की बेटी ने कविश को राखी बांधी. यह सब (रिश्तेदार) जानते हैं और ये दोनों बच्चे शामिल हैं, हम उन्हें क्या बताएंगे? मैं सच्चाई के लिए लड़ रहा हूं.'
करण ने रोहित पर महामारी के दौरान उन पर हमला करने और उन्हें घर से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया.
वहीं जब निशा से करण की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वह उनके हर बयान का जवाब नहीं दे सकती हैं.
निशा ने मई, 2021 में करण के खिलाफ FIR दर्ज की थी. जिसके बाद एक्टर को हिरासत में ले लिया गया था लेकिन उसी दिन जमानत पर छोड़ दिया गया था.
ये भी देखें : Richa Chadha और Ali Fazal आखिरकार सितंबर में बंध जाएंगे शादी के बंधन में: रिपोर्ट