बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) दोनों साथ में अक्सर फोटो अपलोड कर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार करण ने अपने इंटाग्राम पर बिपाशा के साथ मेटरनिटी फोटोशूट की एक तस्वीर के साथ एक नोट पोस्ट कर बताया है कि अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं.
करण ने कैप्शन में लिखा, 'यह असंख्य भावनाओं का कॉम्बिनेशन है. सब कुछ नया, लेकिन किसी तरह फैमिलियर.. लेकिन ऐसा फैमिलियर, जैसे मैंने पहले ऐसा किया है, लेकिन इससे भी ज्यादा मैंने इसे अपने सबसे कीमती, सबसे खूबसूरत सपने में महसूस किया है, जैसे लगभग मेरे DNA में है. एक भावना इतनी तेज है, जिसे मैं बाहर नहीं लेकर आया. क्योंकि मुझे डर था कि मैं खुशी की आतिशबाजी में विस्फोट न कर दूं.'
करण ने आगे कहा, 'जब हमें पता चला कि बिपाश प्रेग्नेंट हैं और हमें एक नन्हा बच्चा मिलने वाला है...हमारा एक छोटा सा वर्जन, एक नन्हा बंदर, जिसका मुझे डर था, वह हो गया. मैंने वास्तव में कभी नहीं सोचा था कि फीलिंग्स इतनी तेज होगी, मैं इसे पूरी तरह से समझ नहीं पाया और वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था, जिसे मैं कंट्रोल कर सकता था. तब से हर मिनट ठीक वैसा ही अहसास हो रहा है. सफर में हर एक कदम पर वो फील हो रहा है, जो एक औरत इस दौरान करती है.
उन्होंने आगे लिखा, लगातार यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि चीजों को कैसे बेहतर बनाया जाए और खुद को बेहतर कैसे बनाया जाए. मैं इस सफर का साक्षी बनने के लिए लकी महसूस कर रहा हूं. मैं इसे अपने हर दिन का हिस्सा बना रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं बस जो महसूस कर रहा था, उसे शब्दों के जरिए जाहिर करने की कोशिश कर रहा था.'
उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कई लोगों ने रिएक्शन दिया है. इसके साथ ही बिपाशा ने ढेर सारे हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं.
ये भी देखें: Dia Mirza ने अपनी प्रेग्नेंसी में हुई तकलीफों के बारे में की बात, कहा- मेरे और अयान के लिए जानलेवा...