अपनी प्यारीऔर एटरेक्टिव एक्सप्रेशन्स के अलावा, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर एक और वजह से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, उन्होंने एक चैंपियन बन अपने पेरेंट्स को प्राउड फील कराया है.
करीना और सैफ की मौजूदगी में तैमूर (Taimur) को ताइक्वांडो में येलो बेल्ट ( yellow belt in Taekwondo) में प्रमोट किया गया. तीनों को क्लास के बाहर पैपराजी के लिए पोज देते देखा गया. करीना ने तैमूर की अपने दोस्तों के साथ पोज़ देते हुए एक फोटो अपने इंस्टा पर भी शेयर की है. बेबो ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'गो गो गो गो.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना और सैफ दोनों के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. करीना और आमिर खान स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Bhool Bhulaiyaa 2 का दूसरा गाना 'हम नशे में तो नहीं' हुआ रिलीज, कार्तिक आर्यन और कियारा करते दिखें रोमांस
वहीं, सैफ की बात करें तो वो तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विक्रम वेधा' के बॉलीवुड रीमेक में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे.