कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का दूसरा गाना 'हम नशे में तो नहीं' (Hum nashe mein toh nahi) रिलीज हो गया है. कार्तिक और कियारा गाने में रोमांस करते नजर आ रहे हैं . इस सॉन्ग को रेगिस्तान समेत कई अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्माया गया है.
अमिताभ भट्टार्चाय द्वारा लिखे इस रोमांस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी शानदार आवाज में गया है. गाने को विजय गांगुली ने कंपोज किया है.
हाल ही में फिल्म का पहला और टाइटल ट्रैक सॉन्ग हरे राम, हरे राम रिलीज किया गया है. जिसमें अभिनेता जबरदस्त डांस स्टेप करते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर में कार्तिक रूह बाबा के अतरंगी किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में तब्बू और कियारा आडवाणी भी जबरदस्त अंदाज में दिख रही हैं.
ये भी देखें : 'Lock Upp' की सक्सेस पार्टी में मुनव्वर समेत टीवी सितारों का दिखा जलवा, कंगना रनौत लगीं काफी स्टाइलिश
अनीस बज्मी के निर्देशन में और टी-सीरीज के बैनर तले बनी ये फिल्म 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.