करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) रविवार को अपनी बहन करिश्मा कपूर की ओर से दी गई एक पार्टी में अपने पति सैफ अली खान और बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंचीं.
कोरोना से ठीक होने के बाद, करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora ) के साथ एन्जॉय करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दोनों की एक फोटो भी शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- वी आर बैक. तस्वीर में करीना ने बेज लेगिंग के साथ ऑफ शोल्डर ब्लैक शर्ट और हरे रंग का नेकपीस पहना था. वहीं अमृता अरोड़ा पिंक फेदर आउटफिट में नजर आईं.
पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा भी अर्जुन कपूर के साथ पहुंचीं. दोनों की वीडियो और तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस दौरान जहां अर्जुन ने ब्लैक हुडी और ब्लैक जींस पहनी थी, वहीं मलाइका ग्रीन आउटफिट में नजर आईं.
ये भी देखें : Year Ender: साल 2021 में कई बॉलीवुड सिलेब्स के रिश्तों में आई दरार
दरअसल करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद करिश्मा कपूर ने अपने घर पर एक पार्टी रखी. इस पार्टी में करीना और अमृता के अलावा मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी शामिल हुए.